सहायक अध्यापक को निजी सचिव नियुक्त करने पर मांगी आख्या


प्रयागराज । सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर को पत्र लिखकर सहायक अध्यापक आलोक वर्मा को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के द्वितीय निजी सचिव के रूप नियुक्त किए जाने के संबंध में आख्या मांगी है।




 सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए को लिके पत्र में कहा है कि आलोक वर्मा सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के द्वितीय निजी सचिव के रूप में नियुक्त करने के लिए विभागीय एवं सतर्कता विभाग की अन्नापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते हुए विभाग से कार्यमुक्त किया जाए।