दु: खुद : शिक्षक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला की समाप्त


सूने घर में कमरे के अंदर शिक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन पोस्टमार्टम कराये बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल करने में जुट गयी है।

परिजनों ने बिना पीएम के कर दिया शव का अंतिम संस्कारजानकारी के मुताबिक कस्बा के लाल थोक निवासी सहायक अध्यापक विनीत सिंह गौतम उर्फ रामू (43) पुत्र राजेंद्र सिंह गौतम ने शुक्रवार देर रात सूने घर के कमरे पर रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया। कुछ देर बाद घर आये परिजनों ने कमरे के दरवाजे बंद देखे तो अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुये तो फंदे पर उसका शव लटक रहा था। जीवित होने की उम्मीद पर घर वाले फंदा काटकर उसे सीएचसी लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि विनीत सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरिया कुशल में सहायक अध्यापक के तौर पर तैनात थे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव का शनिवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष अनूप दुबे ने बताया कि परिजनों ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी। सूचना मिली है तो जांच करायी जा रही है।