अब नवंबर के बाद होगी डिप्लोमा फार्मेसी छात्रों की एग्जिट परीक्षा


लखनऊ। डिप्लोमा फार्मेसी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की एग्जिट परीक्षा अब नवंबर के बाद होगी। क्योंकि इस व्यवस्था में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। एग्जिट परीक्षा में अभी तक तीन प्रश्नपत्र होते थे लेकिन अब एक ही प्रश्नपत्र होगा।


डिप्लोमा फार्मेसी की परीक्षा पास करने के बाद सभी छात्रों की नवंबर तक एग्जिट परीक्षा कराने की तैयारी थी पर अब इसमें कुछ वक्त लगेगा। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन 2022 की धारा 6 में कई बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव सभी राज्यों को भेजा गया है। ऐसे में परीक्षा कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई है। फार्मेसिस्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं स्टेट फार्मेसी कौंसिल के पूर्व चेयरमैन सुनील यादव ने बताया कि फार्मेसी काउंसिल की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में तय किया गया है कि तीन प्रश्न पत्र की जगह एक प्रश्न पत्र होगा। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न अंग्रेजी में होंग। इस परीक्षा में विद्यार्थियों को 50 फीसदी अंक लाना आवश्यक होगा।