पीएमश्री स्कूलों के लिए पोर्टल लॉन्च



 
नई दिल्ली। देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का कार्यान्वयन प्रारंभ हो गया है। शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) स्कूलों के चयन के लिए गुरुवार को पोर्टल लॉन्च किया।

pmshree.education.gov.in में सभी राज्य सरकारें आवेदन कर सकेंगी। इस योजना में प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो सरकारी स्कूल आवेदन कर सकेंगे। सरकार की तरफ से कुछ मानक रखे गए हैं। जिन पर स्कूलों का चयन किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) की वेबसाइट के अनुसार, पीएम श्री स्कूल भारत सरकार द्वारा एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इस पहल का उद्देश्य केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) सहित केंद्र सरकार/राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित 14,500 पीएम श्री स्कूलों को विकसित करना है, जिसमें प्रत्येक छात्रों की शिक्षा व्यवस्था की देखभाल की जानी है।