04 November 2022

एक शिक्षिका वह भी अवकाश पर, स्कूल बंद, पढ़ें पूरी खबर


 ताखा गिरधरपुर का प्राथमिक विद्यालय दो माह में 10 दिन भी नहीं खुला। यहां एक शिक्षिका को तैनाती है और वह मातृत्व अवकाश पर हैं। दूसरे विद्यालय के शिक्षक कभी-कभी स्कूल खोल देते हैं। बीईओ का कहना है कि जल्द व्यवस्था सुधारी जाएगी। 





आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रश्मि पाल  ने बताया कि एक माह से स्कूल बंद है। बीईओ वाखा उपेंद्र कुमार भारती ने बताया कि एकल विद्यालय होने की वजह से दिक्कत आ रही है। जल्द विद्यालय में अस्थायी शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी।