शिक्षक संभालेंगे स्थानीय मेले की व्यवस्था


बरेली। चार नवंबर से और 11 नवंबर तक होने वाले चौबारी मेले में बेसिक के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें एक ब्लॉक गाइड कैप्टन, दो ब्लॉक स्काउट मास्टर, आठ प्रधानाध्यापकों समेत चार सहायक अध्यापकों की
ड्यूटी लगाई गई है।



बीएसए विनय कुमार ने जारी किए पत्र में क्यारा, बिथरी चैनपुर,आलमपुर जाफराबाद, मझगवां के खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शिक्षकों को तैनाती की जानकारी देने के लिए कहा है। चौबारी मेले में व्यवस्थाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए शिक्षकों के स्काउट गाइड की वेशभूषा में तैनाती के लिए कहा गया है। मेले में ड्यूटी को शिक्षकों के बीच चार सत्रों में बांटा गया है।


पहले चार से पांच नवंबर को चार शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। अगले सत्र में छह से सात नवंबर को चार शिक्षक तैनात रहेंगे। आठ से नौ के सत्र में भी चार शिक्षक मेले में अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेंगे। आखिरी सत्र में चार शिक्षकों को 10 से 11 नवंबर तक तैनात किया जाएगा संवाद