अब प्रधानाचार्य बताएंगे नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स की महत्ता



लखनऊ। प्रदेश में नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्स के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए नई रणनीति अपनाई गई है। इसके तहत हर जिले के चार प्रधानाचार्य को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जा रहा है।


ये अपने जिलों के विद्यालयों में जाकर 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्स की महत्ता और देश-विदेश में रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताएंगे। प्रदेश में मिशन निरामयाः के तहत नर्सिंग व पैरामेडिकल क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। बुधवार को 75 जिलों से आए 300 प्रधानाचार्यों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है।