मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का करें डाटा अपलोड



प्रयागराज। माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता के पदों पर प्रोन्नत पाए शिक्षकों का डाटा पांच दिनों में मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. सरिता तिवारी ने गुरुवार को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिया है। डाटा अपलोड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षकों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।