श्रावस्ती, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने विकासखण्ड इकौना के प्राथमिक विद्यालय सीताद्वार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई। वहीं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की।
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता परखने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं की दी जा रही शिक्षा की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित
अध्यापकों को छात्र-छात्राओं को उनकी अभिरुचि के अनुसार पढ़ाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन खिलाते समय शेड के नीचे अच्छे से बैठाकर भोजन कराया जाए तथा भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय । जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि छात्र - छात्राओं और उनके अविभावकों को यूनिफार्म में भेजने के लिए प्रेरित करें।