समस्त शिक्षक गण एवं पर्यवेक्षक गण।
कक्षा 1 से 8 में नेट परीक्षा प्रश्न पत्र में कोई सेट कोड नहीं है।
अतः ओएमआर शीट पर सेट संख्या के कालम में कुछ ना करें उसे रिक्त छोड दे। यदि आपके एक ही कक्षा के 1 से अधिक सेक्शन हैं तो सेक्शन वाले कॉलम में सेक्शन भरें अन्यथा उसे भी छोड़ दें।