22 March 2023

शासन ने 2 जिलों में की नए बीएसए की तैनाती




लखनऊ। शासन की ओर से शामली व बदायूं में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की तैनाती की गई है। मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र मेरठ में तैनात कोमल को बीएसए शामली व प्रवक्ता सीटीई लखनऊ स्वाती भारती को S बदायूं में बीएसए पद पर तैनात किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव महेंद्र प्रसाद भारती की ओर से जारी आदेश में यह निर्देश दिया गया है कि यह अधिकारी बिना अपने प्रतिस्थानी की प्रतिक्षा किए तुरंत कार्यभार ग्रहण करें।