यूपी बोर्ड : नए सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन कार्य के साथ ही नए सत्र 2023-24 में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।



स्कूलों में बच्चों को अब पूरा पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। नए सत्र में कक्षा 9 से 12 तक के सभी विषयों में संपूर्ण पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। नए सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से होगी। नए सत्र में पाठ्यक्रम में तीस फीसदी की कटौती समाप्त कर दी जाएगी। कोविड की वजह से पिछले दो वर्षों से पाठ्यक्रम में यह कटौती की गई थी।