इस बार भी यूनीफार्म, जूता-मोजा और बैग खरीदने को खाते में जाएगा पैसा


, प्रयागराज : बेसिक शिक्षा विभाग के कक्षा एक से आठ तक में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सत्र 2023-24 में भी पूर्व की तरह यूनीफार्म, स्वेटर, जूता- मोजा एवं स्कूल बैग खरीदने को धनराशि उनके माता- पिता/अभिभावकों के आधार लिंक बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है। डीजी विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए) को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) की तैयारी के संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके लिए सात अप्रैल से 14 अप्रैल की समय


सारिणी तय की गई है। डीजी ने कहा है कि प्रथम चरण की डीबीटी प्रक्रिया को अप्रैल 2023 के तृतीय सप्ताह में संपन्न किया जाना है। विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाना है, जिनके आधार सत्यापन आदि कार्य सत्र 2022-23 में पूर्ण हो गए हों और कक्षोन्नति के उपरांत शिक्षा सत्र 2023-24 में भी वे पूर्व के विद्यालय में ही अध्ययनरत हो। डीबीटी की तैयारियों के क्रम में 31 मार्च 2023 को कक्षा आठ के छात्र-छात्राएं एवं प्रावि. के कक्षा पांच के छात्र-छात्राएं पास-आउट हो जाएंगे। शेष को एक अप्रैल 2023 को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिए जाएंगे