DM ने बच्चों से पूछा पहाड़ा कई बच्चे नहीं दे पाए जवाब


प्रयागराज । उच्च प्राथमिक विद्यालय घूरपुर, जसरा और कस्तूरबा गांधी विद्यालय घूरपुर में बच्चों को कैसी शिक्षा दी जा रही है, डीएम ने इसे देखा। उन्होंने बच्चों से पहाड़ा पूछा और अंग्रेजी के शब्दों के अर्थ पूछे। निरीक्षण पर गए डीएम संजय कुमार खत्री ने ब्लैक बोर्ड पर खुद ही वाक्य लिखे। कुछ बच्चे तो जवाब दे पाए, लेकिन अधिकांश शांत रह गए। इस पर डीएम ने शिक्षकों को नसीहत दी कि उन्हें और अधिक मेहनत करने की जरूरत है।


कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जसरा में डीएम ने साफ- सफाई, भोजनालय, बच्चों के खेलने के स्थान दिए गए खिलौनों की गुणवत्ता को देखा। छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां शिक्षकों को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें । छात्रावास में समस्याएं दिखीं, इसे भी ठीक करने के लिए कहा।