2,500 छात्राओं को साइकिल और यूनिफार्म देगी सरकार


लखनऊ। प्रदेश सरकार अनुसूचित जनजाति की ढाई हजार छात्राओं के लिए मुफ्त में साइकिल और यूनिफॉर्म देगी। सरकारी और सहायता प्राप्त सरकारी स्कूलों में कक्षा 6, 9 व 11 की छात्राओं को यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए लखीमपुर, बलरामपुर, सोनभद्र और वाराणसी में टेंडर मांगे गए हैं।




अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को बढ़ावा देने के लिए उन्हें साइकिल और यूनिफॉर्म वितरित करने की स्कीम चलाई जा रही है। कई बार यह बजट सरेंडर हो जाता है, लेकिन इस बार शासन ने जनजाति कल्याण विभाग को इसके शत-प्रतिशत उपयोग के निर्देश दिए हैं। इस योजना के तहत प्रति छात्रा साइकिल पर 3300 और यूनिफॉर्म पर 700 रुपये खर्च किए जाएंगे। कुल एक करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।

हालांकि जनजाति कल्याण विभाग ने शासन को साइकिल और यूनिफॉर्म मद में बजट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। इसमें साइकिल के लिए 4000 और यूनिफॉर्म के लिए 1000 रुपये देने की मांग की गई है।