PCS 2022: इंटरव्यू समाप्त, 15 अप्रैल तक परिणाम


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में पीसीएस 2022 का साक्षात्कार मंगलवार को समाप्त हो गया। आयोग ने 383 पदों के सापेक्ष 1070 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था। अंतिम परिणाम 15 अप्रैल से घोषित करने की तैयारी है। अंतिम दिन इंटरव्यू बोर्ड ने अभ्यर्थियों से विषय विशेष के अलावा कई समसामयिक रोचक प्रश्न भी पूछे।

एक अभ्यर्थी से पूछा गया- प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स में क्या अंतर है। क्या भारत के सारे टैक्स को मिलाकर केवल एक टैक्स कर दिया जाए। अपने विचार दीजिए। आप एसडीएम हैं, आपके क्षेत्र में कोई फर्जी एनकाउंटर होता है तो आप उसका पंचनामा करेंगे या नहीं। यदि आप एसडीएम बनते हैं तो पॉलीटिकल प्रेशर को कैसे हैंडल करेंगे। एक अभ्यर्थी से पूछा

नोटबंदी के दो लाभ और हानि बताइए। कोविड महामारी को केंद्र और राज्य सरकार ने कैसे हैंडल किया और इसमें आईटी का इस्तेमाल किस प्रकार किया गया। कोविन एप क्या है।



पूछे गए सवाल

■ अमेरिका और रूस में आप किसे वोट करेंगे।

■ हिंदू धर्म में विवाह कितने प्रकार के होते हैं।

■ क्रिकेट खेल में पिच की लंबाई कितनी होती है।

■ आपके एसडीएम बनने के बाद सबसे बड़ा चैलेंज क्या रहेगा।

■ समाजशास्त्र का डिप्टी कलक्टर बनने पर कैसे इस्तेमाल करेंगे।

■ कार्ल मार्क्स की पॉलिसी आज के समय में प्रासंगिक है या नहीं।

■ यूपी के इन्वेस्टर्स समिट में किस क्षेत्र को टारगेट किया गया है।

■ समावेशी विकास में गांव के क्या-क्या मुद्दे आते हैं।