13 July 2023

स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर 19 लाख रुपये हड़प लिए


लखनऊ,। रायबरेली स्थित उर्मिला इंटर कॉलेज और राष्ट्रीय आदर्श विद्यालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर प्रबंधक ने 19.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। स्कूल बुलाकर कुछ दिन काम भी करवाया पर नियुक्ति पत्र नहीं दिया। रुपये वापस लौटाने के नाम पर आरोपित धमका रहे हैं। गोमतीनगर विस्तार पुलिस स्कूल प्रबंधक, बेटे व बेटी खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

गोमतीनगर विस्तार के सरस्वतीपुरम निवासी ओम प्रकाश शुक्ल के मुताबिक रायबरेली के मटिहाथाना निवासी रामखेलावन वर्मा परिचित थे। वर्ष 2016 में उन्होंने बताया कि रायबरेली में दो कॉलेज हैं। पहला जेल रोड पर उर्मिला इंटर कॉलेज व दूसरा अहमदपुर किलौली में राष्ट्रीय आदर्श विद्यालय है। दोनों कॉलेज में निर्माण कार्य चल रहा है। अभी रुपये की मदद करवा दें तो उनके भाई की स्कूल में नौकरी लगवा देंगे। उन्होंने रामखेलावन वर्मा व उनके बेटे दीपू और बेटी अंजली को भाई की नौकरी के लिए उधार मांगकर 19.50 लाख रुपये दे दिए। सात वर्ष बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही आरोपित रुपये वापस लौटा रहे हैं।


इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर कुमार अवस्थी के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर आरोपित रामखेलावन वर्मा, दीपू व अंजलि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।