नहीं भेजी गई धनराशि, बिना यूनिफार्म पढ़ने आ रहे बच्चे


देवरिया: उप्र बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को सदर बीआरसी स्थित शिक्षक भवन में हुई, जिसमें शिक्षकों व शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों को यूनिफार्म खरीदने के लिए धनराशि अभी तक अभिभावकों के खाते में नहीं भेजी गई, जिसके कारण बच्चे बिना यूनिफार्म स्कूल में पढ़ने आने को मजबूर हैं।



उन्होंने कहा कि अधिकतर स्कूलों में सफाई कार्य समय से नहीं हो रहा है, जिसके कारण शिक्षकों को स्वयं सफाई करनी पड़ रही है। शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के साथ अनुचित बर्ताव हो रहा है, जिसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने 1994 के बाद सेवाकाल में शिक्षकों की मृत्यु मामले में आश्रितों को हाईकोर्ट के आदेशनुसार ग्रेच्युटी का लाभ दिए जाने की मांग की। इस दौरान जिला प्रभारी गेना यादव, महामंत्री इंद्रभूषण तिवारी, विद्यानिवास, राकेश शुक्ला, राघव तिवारी, विवेकानंद, पुनीत मिश्र, कामेश्वर, अखिलेश, अफजल अंसारी आदि मौजूद रहे।