एरियर के लिए नहीं भटकेंगे विद्यालयों के शिक्षक


प्रयागराज। प्रदेश के 950 से अधिक सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों को बकाया भुगतान के लिए भटकना नहीं होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने भुगतान की प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया है।

दस जुलाई को जारी आदेश के अनुसार दो लाख रुपये तक के एरियर का भुगतान मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उपशिक्षा निदेशक और मंडलीय लेखाधिकारी की तीन सदस्यीय समिति करेगी।
दो से पांच लाख रुपये तक के एरियर का भुगतान अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक के स्तर से होगा। पांच लाख से अधिक बकाया का भुगतान वित्त नियंत्रक से परीक्षण के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से होगा। इससे पहले एरियर भुगतान के लिए शासन से मंजूरी लेनी पड़ती थी।