मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आज भारी बारिश के आसार


लखनऊ। मानसूनी बारिश की अनुकूल परिस्थितियों के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 40 जिलों व उनके आसपास के क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है यहां बृहस्पतिवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कई स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका है।



आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक जम्मू में । पश्चिमी विक्षोभ को सक्रियता लगातार बनी हुई है। जबकि राजस्थान के पास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। ये परिस्थितियां यूपी में बारिश के लिए काफी अनुकूल हैं।


इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश की आशंका।


यहां यलो अलर्ट बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शहजहांपुर, संभल व बदायूँ में भारी बारिश के आसार