मासूम की पिटाई के मामले में यूट्यूबर पर केस, स्कूल बंद


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव के पीड़ित छात्र के मामले में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम और एसएसपी से अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। छह सितंबर को सुनवाई की तिथि तय की गई। बच्चे की पहचान उजागर करने का आरोप लगाते हुए ऑल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। स्कूल पर ताला लटका है। पीड़ित बच्चे का प्रवेश शाहपुर के निजी स्कूल में कराया जा रहा है।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी और
सचिव शकील अहमद सिद्दिकी ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन से मामले की रिपोर्ट तलब की है। बीएसए शुभम शुक्ला और नेहा पब्लिक स्कूल की आरोपी

पीड़ित छात्र का शाहपुर के निजी स्कूल में प्रवेश कराने की तैयारी

शिक्षिका तृप्ता त्यागी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। पूछा गया है कि अब तक क्या-क्या कार्रवाई की गई। सुनवाई के लिए छह सितंबर की तिथि तय की गई है। उधर, ग्रामीण विष्णु दत्त त्यागी ने पत्रकार मोहम्मद जुबैर के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम धारा 74 में मुकदमा दर्ज किया गया है। एबीएसए शाहपुर संजय भारती ने खुब्बापुर पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल बंद मिला, शिक्षण कार्य नहीं हो रहा था।