आगरा। नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन, आगरा मंडल के मंडल मंत्री कामरेड राहुल चौरसिया के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूर्व सांसद एवं मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, महासचिव समाजवादी पार्टी- माननीय विशम्भर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।
मंडल मंत्री राहुल चौरसिया ने बताया कि वर्ष 2004 के बाद भर्ती होने वाले केंद्रीय एवं राज्य के लगभग एक करोड़ कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बंद कर नयी पेंशन व्यवस्था लागू कर दिया गया है। जिसके विरोध मे नेशनल मुवमेंट फार ओल्ड पेंशन सिस्टम तथा फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के केंद्रीय आाहन पर पूरे देश मे सभी सांसद के कार्यालयों पर घंटी बजाओ और पुरानी पेंशन की मांग करो का कार्यक्रम एक अगस्त से 30 अगस्त तक निर्धारित किया गया है।
इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी महासचिव के आगरा आगमन पर उन्हें ज्ञापन देकर कामरेड राहुल चौरसिया ने नई पेंशन व्यवस्था को नो पेंशन व्यवस्था बताते हुये NPS की खामियों को बताया तथा मांग किया कि समाजवादी पार्टी के द्वारा विधान सभा में तथा लोकसभा में पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः बहाल कराने हेतु वर्तमान सरकार के समक्ष आवाज उठाए। मंडल कोषाध्यक्ष बी. के. बाथम ने कहा कि नयी पेंशन व्यवस्था (उदर) शेयर बाजार पर आधारित है इसलिए पेंशन की कोई गारंटी नहीं है, जबकी पुरानी पेंशन व्यवस्था मे अंतिम वेतन का आधा पेंशन के रूप मे मिलता था तथा समय समय पर महगाई भत्ता एवं पे- कमीशन की सुविधा भी समाप्त कर दिया गया है।
वर्तमान में नयी पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियो का पेंशन 1500/- से 3000/- रुपए बन रहा जिससे जीवन यापन तथा इलाज कराना संभव नही है। ज्ञापन कार्यक्रम मे गिलबर्ट रोबर्ट, राज किशोर ठाकुर, कुंदन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।