शिक्षा मित्रों की लगातार उपेक्षा कर रही सरकार: अवधेशमणि


गोण्डा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ इकाई बेलसर की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र पर संपन्न हुई जिसको अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रावेन्द्र कुमार सिंह रिंकू व संचालन रमेश कुमार मिश्रा ने की।




बैठक में जिलाध्यक्ष अवधेशमणि मित्र अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवधेशमणि मिश्र ने अवगत कराया कि सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। विगत छह वर्ष के मध्य शिक्षा मित्रों के भविष्य हेतु कोई सार्थक पहल नहीं की गयी। इस अवधि में सरकार से लगातार सामंजस्य बनाते हुए मांग पत्र भी उपलब्ध कराया गया जिस पर कोई सार्थक पहल नहीं हुई। संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार शिक्षा मित्र अपने मान-सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा हेतु आगामी 3 सितंबर को क्षेत्रीय सांसद के आवास का घेराव करते हुए मांग पत्र सौंपेंगे। तत्पश्चात 9 अक्टूबर को शिक्षा मित्र सम्मान बचाओ रैली का आयोजन लखनऊ की धरती पर किया जायेगा जिसमें पूरे प्रदेश के शिक्षा मित्रों के साथ-साथ जनपद के हजारों शिक्षामित्र प्रतिभा करेंगे।