हैदरगढ़ (बाराबंकी)। ब्लॉक के एक परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अपशब्द लिखकर पन्ने दीवारों पर चस्पा कर दिए गए। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। मामला कंपोजिट विद्यालय सराय रावत का है। यहां तीन दिन पहले अज्ञात लोगों ने प्रधानाचार्य पर अभद्र टिप्पणी लिखते कॉपी के पन्ने दीवार पर चस्पा कर दिए थे। हुए
प्रधानाध्यापक की शिकायत पर पीआरवी ने मौके पर जाकर जांच की थी। इसमें स्कूल की अध्यापिकाओं व बच्चों से अलग-अलग बात की गई, जिसमें प्रधानाध्यापक के खिलाफ तमाम शिकायतें मिली थीं।
इस मामले में पूर्व में भी शिकायत होने की बात कही जा रही है। बीईओ सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल लालचंद्र सरोज ने बताया कि प्रधानाध्यापक की शिकायत पर पुलिस गई थी। संबंधित पक्षों से बात कर जांच की जा रही है।