08 September 2023

यूपी बोर्ड : नौवीं और 11वीं में अग्रिम पंजीकरण को बचें आखिरी तीन दिन



प्रयागराज | यूपी बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के नौवीं और 11वीं में अग्रिम पंजीकरण के लिए महज तीन दिन का समय शेष है। बोर्ड की तरफ से अग्रिम पंजीकरण के लिए 10 सितंबर तक का समय दिया गया है। विद्यालयों के अपने यहां के छात्र-छात्राओं का
पंजीकरण कराकर शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में एक मुश्त जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गई है। 11 सितंबर से 13 सितंबर तक छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त करके संस्था प्रधान द्वारा उनके विवरण की जांच करने का निर्देश दिया गया है। संवाद