08 September 2023

खबर का असर: अध्यापकों की पीड़ा पर मंत्री ने भी की समीक्षा बैठक


लखनऊ । सृष्टि जागरण में कई दिन लगातार प्रकाशित अध्यापकों की पीड़ा की खबरों का असर होने लगा है। इन खबरों में आर पी तोमर ने जहा बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद को कटघरे में खड़ा किया था । वहीं बेसिक शिक्षा के मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह को भी लपेटा था। क्योंकि वे अपने विभाग में रुचि ही नही रखते थे। सब कुछ महानिदेशक पर छोड़ रखा था।




अखबार में छपी खबरों को पढ़ने के बाद जहा महानिदेशक सक्रिय हुए वहीं मंत्री ने भी आज समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने महानिदेशक से बेसिक शिक्षा अध्यापकों के संदर्भ में प्रकाशित खबरों पर भी चर्चा की। इसी के साथ उनकी समस्याओं को हल करने के आदेश देते हुए यह भी कहा कि वह बेसिक शिक्षा में बने खराब माहौल को ठीक कराए। बताया जाता है कि ब्रिज कोर्स पर भी चर्चा हुई है। शीघ्र ही अध्यापकों को एक ओर खुशखबरी मिल सकती है।