08 September 2023

सरल एप से होगी परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा


बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्ती में बुधवार को निपुण एसेसमेंट टेस्ट के संबंध में बीईओ, एसआरजी, अकादमिक रिसोर्स पर्सन और डॉयट प्रवक्ता की आवश्यक बैठक हुई। अध्यक्षता संजय शुक्ला, प्राचार्य जिला शिक्षा में प्रशिक्षण संस्थान/सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने किया।



 एडी बेसिक ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट में को पारदर्शी रूप से सफल बनाने की कार्य योजना पर चर्चा किया। कहा कि कक्षा एक से तीन तक की परीक्षा 15 सितंबर 2023 को कक्षा चार से आठ तक की परीक्षा 16 सितंबर को सरल एप के माध्यम से होनी है।

*सरल ऐप* को इस *APK लिंक* के माध्यम से install करें.. 

👇CLICK TO DOWNLOAD👇