यूपी बोर्ड की 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एकसाथ 22 फरवरी से शुरू होकर नौ मार्च तक संपन्न होंगी। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने गुरुवार को परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। इसी के साथ हाईस्कूल के 29,47,324 और इंटरमीडिएट के 25,60,882 छात्र-छात्राओं का समय सारिणी का इंतजार खत्म हो गया और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि बोर्ड परीक्षाएं महज 12 कार्यदिवसों में संपन्न हो जाएंगी।
साल 2023 में हाईस्कूल की परीक्षाएं तो 12 कार्यदिवसों में हुई थी लेकिन इंटर के पेपर 14 दिन तक चले थे। इस लिहाज से 2024 की बोर्ड परीक्षा में इंटर के परीक्षार्थियों को थोड़ा कम समय मिलेगा।
नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने इस बार 889 केंद्र कम बनाने की तैयारी की है। 2024 के लिए 7864 केंद्र प्रस्तावित हैं। हालांकि अभी अंतिम सूची जारी नहीं हुई और केंद्रों की संख्या में मामूली बदलाव हो सकता है। पिछले साल 8753 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी।
यही नहीं पिछले साल 540 राजकीय स्कूल केंद्र बने थे और 2024 में 1017 राजकीय स्कूलों को केंद्र बनाया जा रहा है। वित्तविहीन केंद्रों में कटौती और परीक्षा केंद्र कम होने से उनकी निगरानी में आसानी होगी और नकल माफिया अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकेंगे