प्रयागराज । डीएलएड के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित होगी। इसको लेकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीएलएड के दूसरे और चौथे सेमेस्टर में 1.37 लाख से अधिक प्रशिक्षु शामिल है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों से प्रशिक्षुओं के परीक्षा फार्म सात से 13 दिसंबर तक भरवाने के निर्देश जारी किए हैं। ऑनलाइन आवेदन पूरा करते हुए परीक्षा शुल्क जमा करने की रसीद और नामावली 18 दिसंबर तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।