शिक्षकों से रुपये मांगने पर निलंबित हुईं प्रभारी प्रधानाध्यापिका


● अमवामुर्तजापुर के एक प्राथमिक स्कूल का केस

● बीएसए ने कार्रवाई के लिए सौंपी मामले की जांच

लखनऊ,। बीएसए ने गुरुवार को सहयोगी शिक्षकों के अवकाश स्वीकृति का रुपये मांगने और विभागीय कार्यों में लापरवाही समेत कई आरोपों में मोहनलालगंज के अमवामुर्तजापुर के प्राथमिक स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मृदुला शर्मा को निलंबित कर दिया। जांच बीएसए मुख्यालय के बीईओ को सौंपी।

बीएसए ने बताया कि मृदुला शर्मा पर आरोप है कि इसी स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक कृपा शंकर की करीब आठ माह पहले निधन हो गया था। पूर्व प्रधानाध्यापक के आश्रितों को अभी तक प्रभारी ने अदेय प्रमाण पत्र नहीं दिया है। आश्रितों को पेंशन, पीएफ, बीमा क्लेम नहीं मिल पा रहा। सहयोगी शिक्षक और शिक्षामित्रों ने शिकायत दर्ज करायी कि अवकाश के लिए वह शुल्क का दबाव बनाती हैं।