डिजिटल उपस्थिति में सुधार न होने पर रोका जाएगा वेतन


उन्नाव, डिजिटल उपस्थिति में लापरवाही करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं। महानिदेशक से दिशा-निर्देश मिलने के बाद बीएसए ने फिलहाल सुधार न होने की दशा पर शिक्षकों के साथ बीईओ को दिसंबर के वेतन से वंचित कर देने की चेतावनी दी है। बीएसए ने इसके लिए पत्र भी जारी किया है।


प्रेरणाा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर नाम से विकसित मॉड्यूल में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक, छात्र की उपस्थिति पंजिका और मध्याह्न भोजन पंजिका के दैनिक प्रयोग को अनिवार्य रूप से दो दिन के भीतर शत प्रतिशत लागू करने के

निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद बीएसए ने सभी बीईओ को पत्र जारी करके इसे तत्काल प्रभाव से पूरा करने पर जोर दिया है। बीएसए ने निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा न कर पाने पर खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके साथ शिक्षकों का दिसंबर का वेतन रोकने को आगाह किया है। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि बीईओ को 6 दिसंबर को पत्र जारी किया है। उन्हें सुधार करने के लिए दो

दिन का समय दिया गया है। मालूम हो कि शिक्षक डिजिटल उपस्थिति को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर पिछले दिनों बीआरसी पर प्रदर्शन कर ज्ञापन भी दिया गया था।