स्थाईकरण, वेतन, बीमा की मांग पर धरना प्रदर्शन


लखनऊ। स्थाईकरण, वेतन, बीमा समेत अन्य मांगों पर गुरुवार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चतुर्थ श्रेणी संविदा कर्मचारी यूनियन ने ईको गार्डेन में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कई जिलों की महिला चतुर्थ श्रेणी संविदा कर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। कर्मचारियों को एक्टू का समर्थन मिला।



यूनियन के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र ने कहा कि संविदा कर्मी विषम परिस्थितियों में बहुत कम मानदेय में काम करने को मजबूर हैं।