60 फीसदी से कम उपस्थिति पर बेसिक शिक्षकों का रोका जाएगा वेतन

 

बागपत, परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थी ही नहीं पहुंच रहे हैं इसके अलावा शिक्षकों में सामंजस्य नहीं होने के कारण विद्यार्थियों की संख्या भी पोर्टल पर सही अपडेट नहीं कराई जा रही है। इसमें सीएम डैशबोर्ड पर बेसिक शिक्षा विभाग की रैंकिंग गिर रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम होगी वहां सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का वेतन रोका जाएगा।




अधिकारियों ने पिछले दिनों कई विद्यालयों में निरीक्षण किया था जहां विद्यार्थियों की उपस्थिति काफी कम मिली थी। विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई बार प्रधान अध्यापक व अन्य शिक्षकों को प्रयास करने के लिए कहा गया। इसके बावजूद कोई प्रगति नजर नहीं आ रही है बीएसई आकांक्षा रावत ने आदेश जारी कर कहा कि अगर किसी विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति 60% से कम रहती है तो उसे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन रोक दिया जाएगा। हालांकि यह नवंबर 2023 से लागू किया गया था। लेकिन दिसंबर से इसको शक्ति के साथ लागू किया जाएगा बीएसए ने बताया कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर शक्ति बढ़ती जा रही है।