लखनऊ। अगले साल अप्रैल-मई के महीनों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने अपनी मुंशी, मौलवी, आलिम, फाजिल आदि पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी में करवाने की तैयारी की है। पिछले वर्षों में यह परीक्षाएं मई व जून के महीनों में होती रही हैं।
बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि पहली नवम्बर से इस वार्षिक परीक्षा के लिए पंजीकरण यानि फार्म भरने का सिलसिला शुरू हुआ था और अब तक 89 हजार 824 परीक्षार्थियों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।