27 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन

 सीतापुर। 27 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिसंबर की तनख्वाह नहीं मिलेगी। बीएसए ने लापरवाही बरतने के मामले में इनका वेतन रोक दिया है। टाइम एंड मोशल स्टडी को लेकर 12 पंजिकाओं को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन 27 प्रधानाध्यापकों ने इसका पालन नहीं किया।





समीक्षा में बीएसए को इन विद्यालयों की प्रगति शून्य मिली। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने 27 प्रधानाध्यापकों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया है। इनमें बिसवां विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय परसेहरा, कंपोजिट विद्यालय पिपरी बेनी सिंह, प्राथमिक विद्यालय रामकुंड, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामकुंड, प्राथमिक विद्यालय मैजीपुरवा, पहला विकासखंड का रसूलपुर तराई, टोखरपुर, पलिया, मुबारकपुर, पारा प्रसादीपुर, हरगांव का तिल्लापुर, बेनीपुर, कंपोजिट विद्यालय राजेपुर, उल्लाजर, हिलालपुर, कंपोजिट विद्यालय खुशियारी, कैमा, रेउसा विकासखंड का प्राथमिक विद्यालय भगनावा प्रथम, भगनावा द्वितीय, बंभनेवा, रेउसा प्रथम व द्वितीय, सकरन विकासखंड का प्राथमिक विद्यालय सेमराकलां, आरीपुरवा, इस्माइलपुर, अमेरिती विद्यालय शामिल है।