छात्रों को स्कूल में नहलाने पर फंस गए प्रधानाचार्य


बरेली। सीएस इंटर कॉलेज फरीदपुर के प्रधानाचार्य डॉ. रणविजय सिंह यादव छात्रों को स्कूल में नहलाने के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। डीआईओएस ने प्रबंधक को पत्र जारी कर उनके विरुद्ध कार्रवाई को कहा है।

सर्दी में खुले में नहलवाने की हुई थी आलोचनाः दरअसल सोमवार को डॉ. रणविजय ने बिना नहाए स्कूल आए छात्रों को स्नान करवा दिया था। खुद सोशल मीडिया पर उन्होंने इसका वीडियो भी पोस्ट किया। वीडियो तेजी से वायरल हुआ। सर्दी में बच्चों को खुले में नहलाने की तमाम लोगों ने
आलोचना की। उससे भी अधिक आलोचना सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने को लेकर हुई।


बच्चों को नहलाकर वीडियो जारी करना गलतः डीआईओएस देवकी सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य का मकसद भले ही खराब न हो मगर तरीका सही नहीं था। यदि बच्चे नहा कर नहीं आए थे तो उनके माता-पिता को स्कूल बुलाकर काउंसलिंग करनी चाहिए। न कि उन्हें इस तरह से नहला कर वीडियो वायरल करना चाहिए