ध्यान दें➡️ क्रिकेट खेल रहा छात्र पानी पीने पर हुआ बेहोश, कुछ देर में मृत्यु


अमरोहा : क्रिकेट खेल रहा हाईस्कूल का छात्र पानी पीते ही बेहोश हो गया। चिकित्सक के पास ले जाने तक उसकी मृत्यु हो गई। चिकित्सक इसे हार्ट अटैक मान रहे हैं। हसनपुर कस्बे के मुहल्ला कायस्थान चामुंडा रोड निवासी राजीव कुमार सैनी मजदूरी करते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा 17 वर्षीय प्रिंस कुमार सैनी श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज मैं हाईस्कूल में पढ़ता था।



 शनिवार को फोटो अवकाश होने पर वह दोस्तों के साथ मोहल्ले में सुबह करीब 10 बजे क्रिकेट खेलने गया था। दोपहर करीब साढ़े 11 बजे खेलने के दौरान उसे प्यास लगी, पास ही हैंडपंप पर पानी पीने गया। पानी पीते ही वह
बेहोश हो गया। साथियों ने आननफानन में के स्वजन को जानकारी दी। स्वजन उसे चिकित्सक के पास लेकर गए। वहां मृत घोषित कर दिया गया।


चिकित्साधीक्षक डा. धुर्वेंद्र कुमार के मुताबिक प्रिंस की जिस तरह मृत्यु हुई है, उससे हार्टअटैक होने की ही आशंका है। हृदय रोग विशेषज्ञ डा. नितिन अग्रवाल का कहना है कि कई बार बच्चों में पहले से दिल की नसों में परेशानी होती है। बच्चा खेलकर आया और उसके दिल की धड़कन अनियमित हो गई, तो उसे हार्ट अटैक आ सकता है।