मौसम अपडेट : यूपी में बारिश के आसार, इन जिलों में सर्दी और बढ़ने की आशंका


लखनऊ, । मौसम विभाग के अनुसार नये साल के पहले दिन से मौसम में बदलाव आएगा। उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में बदली-बारिश का सिलसिला शुरू होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से जारी बुलेटिन के अनुसार पहली जनवरी को पश्चिमी उ.प्र.में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। फिर दो जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है। इस बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा।



रविवार को सीतापुर, हरदोई, फरूखाबाद, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रहने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बीते चौबीस घण्टों के दौरान अयोध्या, प्रयागराज, बरेली, आगरा मण्डल में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई । राज्य में सबसे कम रात का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में दर्ज किया गया।