आठ सीटर वैन में सवार थे 36 बच्चे, पांच अध्यापक

लखनऊ,  पांच अध्यापक और 36 स्कूली बच्चों को आठ सीटर वैन से प्रयागराज से लखनऊ आ रहे चालक को ट्रैफिक पुलिस ने पीजीआई चौराहे पर रोक लिया। डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश पर वैन सीज कर दी गई। स्कूली बच्चे लखनऊ घूमने आए थे।



टीआई राधेश्याम ने बताया कि मंगलवार को सूचना थी कि प्रयागराज से लखनऊ आ रही स्कूली वैन में 36 छात्र-छात्राएं और पांच अध्यापक सवार हैं। जानकारी होने पर डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल टीम के साथ पीजीआई चौराहे पहुंच गए। चौराहे पर पहुंचते ही वैन को रोक लिया गया। टीआई ने बताया कि वैन में सवार बच्चे और अध्यापक लखनऊ घूमने आए थे। स्कूली वैन में 8 बच्चे बैठ सकते हैं। डीसीपी ट्रैफिक ने सख्त कार्रवाई करते हुए वैन को सीज कर दिया। स्कूली बच्चों के लिए मिनी बस उपलब्ध कराई। मिनी बस से दिन भर लखनऊ घूमने के बाद स्कूली बच्चे शाम को प्रयागराज लौट गए।