कोरोना समय में बेसिक का समय बदला गया था जो आज भी चला आ रहा है, बदलाव की मांग


कोरोना समय में बेसिक का जो समय बेसिक का 8 से 2 तक हुआ था वो आज तक चला आ रहा है, जबकि माध्यमिक वालो का आज भी 7:50 से 12:50 ही है। इस मुद्दे पर सभी प्रदेश स्तरीय संगठन व शासन ने आज तक संज्ञान में नहीं लिया.


1 बजे के बाद छोटे बच्चे कैसे गर्मी में तड़पते है ये या तो वो जानते है या फिर वहां कार्यरत शिक्षक.

हम सरकार से अपील करते है कि समय बदला जाय क्योंकि अब कोरोना का प्रभाव खत्म हो चुका है.