03 April 2024

प्रधानाध्यापिका को ही निलंबित कर दिया गया वाह रे अधिकारी वाह


प्रधानाध्यापिका को ही निलंबित कर दिया गया वाह रे अधिकारी वाह



लेकिन वीडियो में मारपीट महिलाओं ने शुरू की थी, बाद में बच्चों ने भी मारपीट की थी, इससे समझा जा सकता है कि बच्चियों ने कितने निम्न स्तर की हरकत की है। 
अगर कोई जानलेवा हमला करे तो क्या शिक्षक को सेल्फ डिफेंस नहीं करनी चाहिए....
वो अभिभावक जिनके बच्चे शिक्षक से मारपीट कर सकते हैं क्या वो अभिभावक अच्छे व्यवहार वाले हो सकते हैं कतई नहीं
संभव है मैडम ने अपने स्वाभिमान का कत्ल होते देख आपा खोया हो
तहरीर अभिभावकों के खिलाफ भी होनी चाहिए
स्टाफ भी शिकार हो सकता है एक दिन इन्हीं गांव वालों से 
जो आज मूकदर्शक था
बहुत ही शर्मनाक