पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक के मास्टर माइंड के करीब पहुंची एसटीएफ


प्रयागराज, । यूपी 60 हजार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने में प्रयागराज के राजीव नयन मिश्र ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फरार आरोपी की तलाश में लखनऊ एसटीएफ समेत कई जिलों की पुलिस लगी है। मंगलवार को उसकी तलाश में कई जगहों पर एसटीएफ ने छापामारी की। कौशाम्बी पुलिस ने भी अपने मुकदमे में वांटेड किया है। इससे पूर्व सरायममरेज के अभिषेक शुक्ल को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।



सिपाही भर्ती पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने प्रयागराज के राजीव नयन को मुख्य आरोपी बनाया है। इससे पहले भी वह कई परीक्षाओं में पेपर लीक कर चुका है। जेल जाने के बाद जमानत पर रिहा हुआ और फिर से फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा का पेपर लीक कराया था। एसटीएफ की मानें तो गुजरात के खेड़ा में बैठकर शातिर राजीव नयन ने पूरी साजिश रची थी। 17 और 18 फरवरी को सिपाही भर्ती की परीक्षा थी। परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले ही उसके पास तीन सेट का पेपर आ गया था। इसके बाद उसने कोचिंग संचालकों की मिली भगत से पेपर हल कराया और उसे बेचना शुरू कर दिया। परीक्षा से पहले ही अभ्यर्थियों को सोशल मीडिया ग्रुप पर पेपर मिलने लगे थे। इसका खुलासा होने पर मुख्यमंत्री ने परीक्षा निरस्त करा दी थी।