बस पलटी, तीन छात्राओं समेत चार लोगों की मौत

 बाराबंकी। लखनऊ चिड़ियाघर का भ्रमण कराकर लौट रही एक निजी बस मंगलवार की शाम देवा थाना क्षेत्र में सालारपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा बाइक चालक को बचाने में हुआ। इस हादसे में तीन छात्राओं समेत चार लोगों की मौत हो गई।



हादसे में छात्र-छात्राओं समेत 26 लोग घायल हैं। तीन बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया है। विकास खंड, सूरतगंज के कम्पोजिट विद्यालय हरक्का के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यालय का स्टॉफ 30 छात्र-छात्राओं को लेकर लखनऊ चिड़ियाघर गया था। शाम को बस बच्चों को लेकर लौट रही थी। बाराबंकी-फतेहपुर मार्ग पर देवा थाना क्षेत्र में सालारपुर गांव के पास बस के आगे अचानक एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कक्षा आठ की छात्रा शुभी (14) पुत्री राजकुमार निवासी ग्राम पर्वतपुर, मानसी (14) पुत्री विनोद कुमार व कामिनी (14) पुत्री जगत नरायन निवासी ग्राम मदरहा व बस के परिचालक की मौके पर मौत हो गई।