Primary ka master: विद्यालय में खाना बनाते समय सिलिंडर में लगी आग

 भाटपाररानी। खामपार थाना क्षेत्र के भठवा तिवारी प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्षेत्र के भठवा तिवारी प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन पक रहा था। इसी बीच सिलिंडर में आग पकड़ ली।



 सिलिंडर व चूल्हा जलने लगा। यह देख अफरा-तफरी मच गई। लपट देख व चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। शिक्षकों व लोगों ने बच्चों को विद्यालय परिसर से बाहर निकाला गया। इसके बाद शिक्षक व लोग आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया।