स्कूल के प्रचार के दौरान बाबू चपरासी को दौड़ाकर पीटा,केस

रायबरेली, जगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राइवेट स्कूल के बाबू और चपरासी को स्कूल का प्रचार-प्रसार करना महंगा पड़ गया। दंपति ने दोनों कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और बाबू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों की जान बचाई और उन्हें सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बाबू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। धोबहा गांव में स्थित भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज के बाबू बाबू द्वारिका प्रसाद मिश्र और चपरासी राजाराम विद्यालय का प्रचार-प्रसार करने के लिए पूरे भीखा तिराहे पर मंगलवार को बैनर लगा रहे थे। इसी बीच गांव के रहने वाले एक दंपति से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी और मारपीट शुरू हो गई।


इसमें दोनों दबंगों ने बाबू द्वारिका प्रसाद मिश्र पर धारदार हथियार से हमला करने के साथ चपरासी को पीट-पीटकर घायल कर दिया। इससे दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर गुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को एम्बुलेंस से आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। इसमें हालत नाजुक होने पर बाबू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन उसके बावजूद थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। मामले में घायल चपरासी राजाराम ने दंपति के खिलाफ नामजद तहरीर दी, लेकिन थाने की पुलिस ने मुकदमा सिर्फ पति के खिलाफ केस दर्ज करके मामले में लीपापोती कर दी। इससे पीड़ित में पुलिस के प्रति आक्रोश है। थाना प्रभारी बबिता पटेल ने बताया कि मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और मामले में मिली तहरीर के आधार पर संजय कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।