इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को अभिभावकों और छात्रों ने मिलकर पीट डाला,देखें वीडियो व शिक्षिका की विवशता

बेसिक की हालत क्या हो गयी है एक तरफ नवीन नामांकन के विभाग तैयारी शुरु कर दी दूसरी तरफ हालात सुधारने के नाम नही ले रहे है,,।।।_👆

 गांव के लोग व स्कूल के बच्चे मिलकर इंचार्ज प्रधानाध्यापक को पीट दे रहे है,,।।।

कोई स्टाफ़ आगे न आया



_*यह वीडियो भदोही की है जहां इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को अभिभावकों और छात्रों ने मिलकर पीट डाला। अव्वल तो बात यह है कि इस विद्यालय में 6 अध्यापक भी कार्यरत हैं, लेकिन मौके पर ना कोई बचाने आया, ना ही किसी ने किसी तरह की कोई संवेदनशीलता दिखाई। यह है उत्तर प्रदेश में शिक्षा का हाल और शिक्षकों की सुरक्षा का हाल!*_


_*मारपीट की घटना के बाद की ये वीडियो है जिसमें प्रधानाध्यापिका की लाचारी और उस सिस्टम के प्रति आक्रोश को देखा जा सकता है! क्या कोई शिक्षक यही देखने के लिए नौकरी करता है? शिक्षिका को पीटने वालों के खिलाफ बुलडोजर खामोश है!*_