हमीरपुर। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें खंड शि
क्षाधिकारी अजीत कुमार निगम ने सुमेरपुर विकासखंड के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व संविलयन विद्यालयों में स्थित कुल 158 बूथों की समीक्षा की।
खंड शिक्षाधिकारी सुमेरपुर ने भाग संख्या 120 से 277 तक के सभी बूथों के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक की। जिसमें लोक सभा चुनाव को देखते हुए विद्यालयों में स्थापना सुविधाओं (एएमएफ) जैसे दिव्यांग शौचालय, पेयजल सुविधा, फर्नीचर हेल्प डेस्क, विद्युत व्यवस्था, रैंप सुविधा, उचित संकेतक, छाया की सुविधा, स्वच्छ शौचालय तथा बूथ के बाहर बूथ संबंधी सूचना का पीले बेस पर काले पेंट से अंकन कराने के लिए कहा गया।बीएसए ने सभी को कार्य समय पूर्ण कराने के निर्देश के साथ ही कहा कि बूथ पर लिखाने वाली सूचना को फ्लैक्स पर कदापि न बनवाए। साथ ही बैठक में अनुपस्थित प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी के निर्देश प्रदान किए। बैठक में प्रधानाध्यापकों के साथ सभी कर्मचारी ब्रजमोहन यादव एआपी, अरुण भदौरिया शिक्षक उपस्थित रहें।