19 May 2025

वित्तीय वर्ष 2025-26 में कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों के आवर्तक मद के उपमद वेतन एवं भोजन में अवमुक्त धनराशि के उपभोग के सम्बन्ध में।

 वित्तीय वर्ष 2025-26 में कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों के आवर्तक मद के उपमद वेतन एवं भोजन में अवमुक्त धनराशि के उपभोग के सम्बन्ध में।


महोदय,


कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2025-26 मे संचालन किये जाने हेतु समग्र शिक्षा, उ०प्र० की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 में प्राप्त होने वाले अनुमोदन की प्रत्याशा में वर्ष 2024-25 में के०जी०बी०वी० हेतु अनुमोदित दरों पर कार्मिको का मानदेय की धनराशि 3 माह हेतु (अप्रैल से जून 2024 तक) एवं छात्राओं हेतु भोजन की धनराशि 2 माह हेतु (अप्रैल से मई, 2025 तक) सम्बन्धित विद्यालयों के खाते में संलग्नक-1 के अनुसार Limit जारी की जा चुकी है। अवमुक्त बजट का प्रति विद्यालयवार विवरण निम्नवत है:-