समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय, पटना, बिहार ने राज्य के भागलपुर जिले में आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर के 26 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आंगनवाड़ी सेविकाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र डाक से भी भेजना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 25 मई 2025 है।
योग्यता : 10वीं/12वीं पास हो। आंगनवाड़ी सेविका के पद पर 10 वर्ष से कार्यरत हो।
मानदेय : 25,000 रुपये।
आयु सीमा : 21 से 45 वर्ष के बीच हो। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2025 को आधार मानकर होगी।
चयन प्रक्रिया : शैक्षणिक मेरिट सूची के आधार पर चयन होगा।
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (bhagalpur.nic.in) पर जाएं।
●होम पेज पर नोटिस सेक्शन के अंदर रिक्रूटमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। यहां पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करें।
●नये पेज पर पीडीएफ खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता की जांच कर लें।
●अब विज्ञापन में दिए गए लिंक http://125.16.175.140:88/Default.aspx पर क्लिक करें।
●यहां पर मांगी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके प्रिंटआउट को संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ डाक से भेजना भी होगा।
आवेदन भेजने का पता : जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस कार्यालय, भागलपुर (बिहार)- 812001