19 May 2025

शिक्षकों का वेतन विलंब से मिलने की समस्या को लेकर ऑल इंडिया एन पी एस एम्प्लॉयज़ फेडरेशन ने BSA को दिया ज्ञापन

 

सादर अवगत कराना है कि जनपद चन्दौली में वेतन पिछले कई वर्षों से विलम्ब से आता है जिससे शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए सहयोगार्थ निम्नलिखित कार्य ससमय पूर्ण कराये जाने आवश्यक है।


1. यह है कि हम सभी शिक्षकों का वेतन प्रत्येक माह। तारीख को हस्तांतरित करने हेतु व्यवस्था कराई जाये जैसा कि अन्य जनपदों में होता है।


2. यह है कि NPS कटौती के उपरांत उक्त धनराशि कई महीनों का अंशदान एक साथ संबन्धित शिक्षक के खाते में हस्तांतरित की जाती है, जिसमें कहीं न कहीं शिक्षकों को ब्याज (ROI) का नुकसान उठाना पड़ता है।


अतः महोदय जी से संगठन अनुरोध करता है कि उक्त कार्यों को ससमय करवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिक्षकों को ससमय वेतन और NPS अंशदान भुगतान किया जा सके।